पंजाब के कैबिनट मिनिस्टर ब्रह्म महिंद्रा की हुई बाईपास सर्जरी

चण्डीगढ़, 13 सितम्बर 2019 – पंजाब लोकल बाडिज मिनिस्टर ब्रह्म महेन्दरा की हालत में पहले से काफ़ी सुधार है। फोरटिस हस्पताल के डायरैक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि उन की हालत अब काफ़ी ठीक है और उन को वेंटिलेटर भी उतार लिया गया है।

वहाँ ही ब्रह्म महेन्दरा के परिवार ने भी इस बात की पुशटी की है कि उन की सेहत आगे की अपेक्षा स्थिर है।

ब्रह्म महेन्दरा की बुद्धवार को बाइपास सर्ज़री करवाई गई थी। उन को 8सितम्बर को वायरल बुख़ार होने के इलाज के लिए हस्पताल में दाख़िल करवाया गया था परन्तु टैस्ट करन के बाद पता लगा कि उन के दिल की नाड़ी ब्लौक थी, जिस को बाइपास सर्ज़री की ज़रूरत थी।

भारत का पहला 64MP कैमरे वाला Realme XT
Odd-even scheme returns to Delhi from Nov 4