20 लाख रुपए और इन शर्तों के साथ हुआ दलित परिवार और सरकार का समझौता

चंडीगड़•, 18 नवंबर, 2019: संगरूर के गाँव चंगालीवाला में दलित व्यक्ति की मारपीट बाद में मौत होने के मामलो में पंजाब सरकार और पीडित परिवार का समझौता हो गया है। समझौते मुताबिक पंजाब सरकार पीडित परिवार को 20 लाख रुपए साथ साथ सवा लाख रुपए मकान की मुरम्मत के लिए देगी और साथ ही कुछ ओर सहूलतें भी देगी।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी को पुलिस ने 1 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
सेहत बीमा योजना का घेरा ओर बढ़ाया, 5 और वर्ग शामल