सेहत बीमा योजना का घेरा ओर बढ़ाया, 5 और वर्ग शामल

पटियाला, 19 नवंबर 2019: पंजाब सरकार की फ़लैग़शिप स्कीम सरबत सेहत बीमा योजना सरकारी और सरकार के इम्पैनलड अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों के इलाज करवाने में अहम भूमिका निभा रही है। पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 5475 मरीज़ों के इलाज दौरान 53 मरीज़ों के दिल के ऑपरेशन किये गए और 24 लोगों ने घुटने बदलवाए। इस तरह 2.49 करोड़ रुपए का लाभ  लाभपातरी मरीज़ों को अब तक उपलब्ध करवाया गया है सो इस तरह अब तक हरेक सेहत बीमा योजना के इलाज के अंतर्गत पटियाला ज़िला पंजाब भर में से अगुआ ज़िला बन गया है।

डिप्टी कमिशनर पटिआला  कुमार अमित ने बताया कि लाभपातरी ई कार्ड हासिल करन उपरांत ही सेहत बीमा योजना का लाभ लेने का हकदार होगा और इस प्रति सेहत विभाग की तरफ से लोगों की जागरूकता के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं जिससे लोग कामन सेवा केन्द्रों और अस्पतालों में जा कर अपने ई कार्ड बनवा सकें। उन कहा कि सिवल सर्जन को ज़रूरी हिदायतें जारी की जा चुकीं हैं जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेहत बीमा योजनों का लाभ हासिल कर सकें।

डिप्टी कमिशनर कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस फलैगशिप स्कीम की शुरूआत 20 अगस्त 2019 को की थी। केंद्र सरकार ने ऐस्स.ई.सी.सी. जनगणना 2011 के आंकड़ों सो के आधार पर लाभपातरियों की पहचान की गई थी जबकि मुख्य मंत्री ने इस भलाई स्कीम के लाभ का घेरा बढ़ाते 5ओर वर्गों को शामल करन की परवानगी दी, जिन में स्मार्ट राशन कार्ड धारक, छोटे व्यापारी, अगर फार्म धारक किसान, छोटे और सीमांत किसान और ऐकरीडीएटड और पीला कार्ड धारक पत्रकार भी शामल हैं।

20 लाख रुपए और इन शर्तों के साथ हुआ दलित परिवार और सरकार का समझौता
Google picks IAF's mobile video game to compete for 'Best Game-2019'