ज़रूरतमंदों को भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए सूबा सरकार वचनबद्ध -गुरप्रीत कांगड़

लोक भलाई के कामों के लिए फंडूँ की नहीं आने दी जायेगी कोई कमी

महराज (बठिंडा), 22 नवंबर: पंजाब के माल पुनर्वास और आफ़त प्रबंधन मंत्री स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने कहा कि सूबा सरकार ज़रूरतमंदों को लोग भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध और यतनशील है। महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत जिले के गाँव महराज के यादविन्दरा स्टेडियम में लगाए गए कैंप की अध्यक्षीय करते उन्होंने कहा कि किसी भी ज़रूरतमन्द और योग्य व्यक्ति को सूबा सरकार की तरफ से चलाईं जा रही लोग भलाई स्कीमों से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। इस दौरान अलग -अलग विभागों की तरफ से लगाए गए लोग भलाई स्कीमों सम्बन्धित जानकारी देने के लिए लगाए गए काऊंटरों का जायज़ा लेते उन्होंने सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश दिए कि किसी भी जरूरतमंद लाभपातरी को कैंप दौरान किसी भी किस्म की दिक्कत न आने दी जाये।
इस मौके कैबिनेट मंत्री स. कांगड़ ने कहा कि यह कैंप जरूरतमंद लाभपातरियें और बुज़ुर्गों की भलाई के लिए भविष्य में भी इसी तरह जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य मकसद बुज़ुर्गों और ज़रूरतमंदों को उनके घर के नज़दीक सेवाएं मुहैया करवाना है जिससे ज़रूरतमंदों को स्कीमों का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ़्तर में जा कर खज्जल -ख्वारी का सामना न करना पड़े।
कैंप दौरान अलग -अलग विभागों की तरफ से अपनी – अपने विभाग के साथ सम्बन्धित स्कीमों का लाभ देने के लिए काउन्टर लगाए गए जिस दौरान अलग – अलग तरह की भलाई स्कीमों जैसे कि आटा दाल स्कीम, 200 यूनिट मुफ़्त बिजली, घर -घर रोज़गार योजना, 5-5म रले मुफ़्त प्लाट, मगनरेगा अधीन रोज़गार, प्रधान मंत्री योजना स्कीम के अंतर्गत मुफ़्त गैस कनैक्शन, जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन स्कीम, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश को खुल्ले में सोच मुक्त करन के लिए पखान्यों का निर्माण आदि स्कीमों के अंतर्गत अलग -अलग योग्य लाभपातरियों के फार्म भी भरे गए।
इस मौके अधिक डिप्टी कमिशनर (विकास) परमवीर सिंह, के इलावा अलग -अलग विभागों के नुमायंदे उपस्थित थे।

World's Fastest Robotic Laser Eye Platform launched in Bathinda
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार उपमुख्यमंत्री