लुधिआना सिटी सैंटर मामले में आज आ सकता है फैसला

लुधियाना, 27 नवंबर 2019 -सिटी सैंटर घोटाले के मामले में ज़िला सैशन अदालत में आज 27 नवंबर को सुनवाई होगी। जिस में सभी दोषियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश हैं। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी आज माननीय जज गुरबीर सिंह की अदालत में पेश हो सकते हैं।

अदालत की तरफ से इस मामले की सुनवाई बाद दोपहर की जायेगी। उधर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की आमद को देखते पुलिस की तरफ से सचिवालय और अदालती कंपलैक्स के बाहर भारी सुरक्षा प्रबंध किये हुए हैं।

याद रहे कि विजीलैंस ने सिटी सैंटर मामले में घुटाले का केस दर्ज कर कोर्ट’ को चालान पेश किया था। परन्तु कांग्रेस के सत्ता में आने उपरांत विजीलैंस ने सीएम कैप्टन अमरिन्दर को कालीन चिट देते हुए कोर्ट में कैंसलेशन रिपोर्ट दायर की थी। मामले में गवाह सुनील ने कैंसलेशन रिपोर्ट पर फ़ैसला लेने से पहले अपना पक्ष रखने की अर्ज़ी लगाई थी। जिसको ले कर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है।

Mafias & Corruption cost 25k Cr to State annually - Aman Arora
Uddhav Thackeray, wife Rashmi meet governor