कन्हैया आशरम ने मन्दबुधी नौजवान को परिवार के साथ मिलवाया

सिरसा, 27 नवंबर 2019 – सदर थाना सिरसा पुलिस ने 6जून 2019 को भाई कन्हईआ आशरम में रह रहे एक मंदबुद्धि व्यक्ति को परिवार के साथ मिलवाया हैं। नौजवान अदीखान 6जून को भाई कन्हईआ आशरम आया, तो आशरम के सेवकों ने उन की पूरी सेवा की। उस का इलाज मनोविज्ञान डा: अमित नारंग ने किया। इलाज के बाद, अदीखान ने अपनी पहचान और पता बताया,.रिशतेदारें को उत्तर परदेस पुलिस ने अदीखान द्वारा दिए पता पर सूचित किया था। सूचना मिलने पर अदीखान के पिता साबीर, माँ हुसन, भाई हामिद सिरसा आदि माल गोदाउं रोड पर भाई कन्हैया आशरम पहुँचे, जहाँ उन्हों ने सेवादार गुरविन्दर सिंह का धन्यवाद किया।

गुरविन्दर सिंह ने बताया कि अदीखान के परिवार की पड़ताल की जा रही थी और जैसे ही उसे अपने परिवार का पता लगा तो अदीखान को उसके परिवार हवाले कर दिया गया। इस मौके रिशीपाल जिन्दल, हरबंस लाल, गुरशरन सिंह, राजेश बजाज, बलराज बाजवा, मेघनाथ शरमा और विकास छाते भी मौजूद थे

यूथ ग्रुप को नशे के श्राप से बचाना पड़ेगा
बठिंडा में हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत