भगौड़े बलातकारी बाबा ने बसाया अपना अलग देश

नयी दिल्ली, 4दिसंबर 2019 – बलातकार के मामलों में भगौड़े बाबा नित्यानन्द ने अपना एक अलग देश बना लिया है। नित्यानन्द ने दक्षिणी अमरीकी महादीप में त्रिनिदाद और टोबैको के पास एक टापू पर अपना अलग देश बनाया है। इस के बिना आपको यह भी बता दें कि नित्यानन्द ने अपने इस नये देश का नाम कैलासा रखा है। करनाटक में भगौड़े बलातकारी बाबो के सिर पाँच केस दर्ज हैं।


मीडिया की खबरें अनुसार नित्त‌्यानन्द ने अपने इस नये देश के नाम पर वैबसाईट भी बनाई है और खुलासा किया है कि इस देश को दुनिया भर के बेदख़ल हिंदुयों ने बसाया है। नित्यानन्द ने अमरीका की एक प्रसिद्ध कानूनी सलाहकार कंपनी की मदद के साथ अपने देश को मान्यता देने की अपील की है। नित्यानन्द के देश कैलासा दे दो के पासपोर्ट हैं। एक सुनहरे रंग और दूजे लाल रंग का। इस के झंडो का रंग नाभी है।

हरियाणा की तरफ से प्राईवेट स्कूलों में नरसरी, एल के जी और यू के जी क्लासों बंद करने के हुक्म
बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में मचाई धूम