बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में मचाई धूम

चण्डीगढ़ 28 नवंबर 2019: चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में बालीवुड स्टार अक्षय कुमार संगीतक शाम दौरान विशेष तौर पर पहुँचे। इस मौके उन के साथ बालीवुड अदाकारा क्यारी अडवानी, म्युज़िक कम्पोज़र तनिष्क बाग़ची, पंजाबी गायक हार्डी संधू, प्रसिद्ध रैपर बादशाह और डायरैक्टर राज मेहता के इलावा रुद्र बैंड की टीम ने भी अपनी हाज़िरी लगवाई। जिन्होंने अपनी, एक से वद्ध एक प्रस्तुतीकरण के साथ बड़ी संख्या विद्यार्थियों का खूब समय बननीं। इस दौरान बालीवुड स्टार अक्षय कुमारऔर क्यारी अडवानी की स्टेज पर मोटरसाईकल के साथ हुई धमाकेदार प्रविष्टि ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। ज़िक्रयोग्य है कि इस दौरान अक्षय कुमार, क्यारी अडवानी, तनिष्क बाग़ची, हार्डी संधू और रैपर बादशाह की हाज़िरी में बालीवुड फ़िल्म’गुड्ड न्यूज’का पहला पार्टी गीत’चण्डीगढ़ मय’जारी किया गया।जो कि तनिष्क बाग़ची की तरफ से कंपोज किया गया है और हार्डी संधू और बादशाह की तरफ से गायआ गया है।जिस का टीज़र हाल ही में पंजाबी गायक और बालीवुड अदाकार दिलजीत दुसांझ, बालीवुड प्रसिद्ध निर्देशक करन जौहर समेत कई अदाकारों ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ शेयर किया था। इस दौरान अकशे कुमार और समुच्चय टीम की तरफ से चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के 8700 विद्यार्थियों की मौजुदगी में’चण्डीगढ़ मय’गीत की धुन पर नाच स्टैंप राही’फ्लेश मौब’रिकार्ड भी स्थापित करन सम्बन्धित कोशिश की गई। जो कि इस से पहले शिमला डांसर की तरफ से 8000 लोगों के साथ स्थापित किया गया था।

भगौड़े बलातकारी बाबा ने बसाया अपना अलग देश
आल इंडिया रेडियो ने उर्दू न्यूज वैबसाईट की लांच