सरकारी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए लगेंगे झूले

फ़िरोज़पुर, 5दसबंर 2019: शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से राज के समूह प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए पढ़ो पंजाब पढ़ायो पंजाब प्रोजैक्ट चलाया जा रहा है और पंजाब सरकार की योग्य नेतृत्व सदका शिक्षा विभाग की तरफ से दो साल पहले बाल दिवस मौके प्रि प्राथमिक कक्षाओं का शानदार आग़ाज़ किया गया था। पंजाब देश का पहला ऐसा प्रान्त बन गया है जहाँ यह कक्षाए सफलतापूर्वक चल रही हैं। विभाग की तरफ से प्रि प्राथमिक कक्षाऐ शुरू करने का उद्देश्य तीन से छह साल के बच्चों को गुणात्मिक प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और उन का विकास करना है। शिक्षा विभाग की तरफ से इन कक्षाओं के विकास के लिए समय -समय पर अलग उपराले किये जा रहे हैं। जिस के अंतर्गत सरकार की तरफ से प्रिय प्राथमिक जमातों में पढ़ते विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए खेल का समान खरीदने के लिए अनुदान जारी की गई है।

ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री हरिन्दर सिंह जी ने बताया कि इस सम्बन्धित डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा द्वारा जारी पत्र अनुसार प्रति स्कूल 19 हज़ार रुपए,जिस के अंतर्गत ज़िला फ़िरोज़पुर के 613 स्कूलों के लिए कुल 116.47 रुपए की राशी प्रिय प्राथमिक जमातों के लिए खेल के समान की खरीद के लिए अनुदान के रूप में जारी की है। इस अनुदान अधीन ख़रीदे जाने वाले समान सम्बन्धित विभाग की तरफ से कुछ हिदायतें जारी की गई हैं, पत्र अनुसार समूह ज़िला शिक्षा अफ़सर ( ऐ. सी) इस अनुदान को स्कूल स्तर पर तुरंत जारी करना यकीनी बनाने और स्कूल प्रमुख इस अनुदान को नियमों अनुसार ख़र्च करना यकीनी बनाऐंगे।


पत्र अनुसार यह अनुदान केवल प्रि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए खेल के समान जैसे स्लाईड, सलिंग, बैलंस बी., था -सा और टायरों के आकार आदि की खरीद के लिए ही ख़र्च की जावेगीइस सम्बन्धित यह भी कहा कि इन वस्तुएँ में से उन्होंने वस्तुओं की ही खरीद की जानी है जो पहला से स्कूल में उपलब्ध नहीं हैं।ग्रांट अधीन खरीदा गया समान क्वालिटी के तौर पर 3-6साल के बच्चे का प्रयोग के लिए अनुकूल और सुरक्षित होगा स्कूल की तरफ से यह ग्रांट स्कूल मैनेजमेंट समिति की तरफ से ख़र्च की जायेगी।उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सुक्खविन्दर सिंह, रुपिन्दर कौर और सुसत के समूह अध्यापकों की तरफ से शिक्षा मंत्री जी की और शिक्षा सचिव क्रिशन कुमार जी की तरफ से किये इस उपराले की भरपूर शलागा की।

तेलंगाना बलातकार केस के चारों दोषी पुलिस'मुकाबले 'में मारे गए
हरदीप सिंह शेरा और चारऔर मुलजिम हुए बरी