हरियाणा की तरफ से प्राईवेट स्कूलों में नरसरी, एल के जी और यू के जी क्लासों बंद करने के हुक्म

चण्डीगढ़, 6दिसंबर, 2019: हरियाणा सरकार ने राज के प्राईवेट स्कूलों में नरसी, ऐल. के. जी. और यू. के. जी. क्लासों बंद करने के हुक्म जारी किये हैं।


इस कदम बारे जानकारी देते रोहतक के एलिमेंट्री एजुकेशन अफ़सर विजय लक्ष्मी नन्दल ने बताया कि इस के साथ बच्चों को खेलने और बढ़ने का खुला समय मिल सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते सरकार ने नरसरी, ऐल.के. जी. और यू. के. जी. क्लासों बंद करन के हुक्म दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे को पाँच साल का होने पर ही स्कूल में दाख़िल करवाना चाहिए जिससे कि उसका शारीरिक और बौद्धिक विकास सभ्यक रूप में हो सके। उन्होंने कहा कि पाँच साल से कम उम्र के बच्चे आंगणवाड़ी या पले स्कूलों में जा सकते हैं।
इस हुक्म पर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने तीखा प्रतीकर्म देते माँग यह हुक्म सरकारी स्कूलों पर भी लागू किया जाये।

तनख्वाहें को ले कर बिजली कर्मियों ने की गेट रैली
भगौड़े बलातकारी बाबा ने बसाया अपना अलग देश