पहली पातशाही का सर्व सांझेदारी का संदेश चारो ओर फैला

बठिंडा, 9दिसंबर: श्री गुरु नानक देव जी का सर्व सांझेदारी, वाणी और जीवन फलसफे का संदेश देने वाला फलोटिंग लाईट एंड साउंड शो यहाँ की फिजा में फैल गया। राज सरकार की तरफ से कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व में किया जा रहा यह पृथक उद्यम गुरू साहब के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे समागमों की लड़ी का हिस्सा था।
मानवता को शान्ति और सदभावना का ढिंढोरा देने के लिए यहाँ की झील नंबर -2पर लगातार हर शाम के दोनों शोआं दौरान भारी संख्या में संगतें पहुँची।
यह शो संगतें के दिलों पर आध्यात्मिकता की अमिट छाप छोड़ गए।
दूसरे दिन के फलोटिंग लायट एंड साउंड शो दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इन शोआं दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। यह शो करवाने का मुख्य मंतव्य नौजवान पीढ़ी को श्री गुरु नानक देव जी की वाणी, शिक्षाएं और जीवन फलसफे बारे अधिक से अधिक जानकार करवाना है।
ज़िला प्रशासन के सहयोग के साथ यहाँ करवाया गया।
यह अति आधुनिक दो दिनों फलोटिंग लायट एंड साउंड शो श्री गुरू नानक देव जी की वाणी और शिक्षाएं और उदासियों बारे संगतें को जागरूक करता हुआ समाप्त हुहैं।
इस मौके बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुँचे हुए थे।

कार सवारों ने गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना को गोली मारी, हुई मौत
सीनियर पत्रकार की हरिद्वार में मिली लाश