परवेज मुशर्रफ को हुई मौत की सज़ा

इस्लामाबाद, 17 दिसंबर 2019 – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने आज देश द्रोह के मामलो में मौत की सज़ा सुनाई है।

पेशावर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस मान अहमद सेठ की अध्यक्षीय वाले बैंच ने पूर्व फ़ौजी हाकिम मुशर्रफ को मौत की सज़ा सुनाई है।

3नवंबर, 2007 को संकटकाल की स्थिति के लिए परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था और उन को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था।

घर और धर्म छोड़कर आई थी इंडस्ट्री में! अब हो रहा है पछतावा
SGPC के पूर्व प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मकड़ का हुआ देहांत