पंजाबी भाषा को प्रोमोट करने वाले अध्यापक के लिए अच्छी खबर…

पटियाला, 23 जनवरी 2020 – शिक्षा विभाग के पता नहीं कितने ही अध्यापक पंजाबी भाषा को प्रफुलित करन के लिए साहित्य के क्षेत्र में योगदान डालते हैं। इस के लिए वह अलग -अलग स्कूलों, कालेजों और ओर समागमों में रचनायें पेश करन और अध्यक्षीय करन या चेहरा -ब -चेहरा होने और विद्यार्थियों में कलात्मिक रुचियों का संचार करन के लिए जाते हैं। शिक्षा सचिव की तरफ से हुक्म जारी किये गए हैं ऐसे कामों शिरकत करन वाले अध्यापकों को महीनो में एक’बार आन ड्यूटी’माना जायेगा। परन्तु उस अध्यापक को अपनी कार्यवाही की रिपोर्ट अपने स्कूल प्रमुख को देनी पड़ेगी।

औरतो को सैनेटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण
विदेश जाने के इच्छुक खबरदार ! ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन और के पासपोर्ट और वीज़ा हो सकता है रद्द...