पाकिस्तान में आम मतदान लड़ने वाले सिक्ख नेता रादेश सिंह टोनी ने परिवार समेत देश छोड़ा

चण्डीगढ़ 22 जनवरी, 2020: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की रिपोर्टों को पुख़ता करती एक ओर घटनों में देश में 2018 में हुई आम मतदान में पेशावर से चयन लड़ने वाले सिक्ख नेता रादेश सिंह उर्फ टोनी ने परिवार समेत पाकिस्तान छोड़ दिया है।
रादेश के देश छोड़ने की खबरें पिछले दो दिनों से मुख्य समाचार बन रही थीं। आज उसने किसी अणदस्सी जगह से एक वीडियो संदेश जारी कर कर सिक्ख भाईचारे से अपील की है कि उसको और उसके परिवार को मौजूदा जगह से जल्द से जल्द किसी सुरक्षित जगह पर शिफट किया जाये।
रादेश सिंह उर्फ टोनी पेशावर का रहने वाला है जो कि कुछ समय पहले लाहौर शिफट हो गया था।


अपनी वीडियो में रादेश सिंह ने कहा कि 2018 की मतदान बाद में दौरान मुझे धमकें दीं गई थीं जिस से तंग आ कर वह लाहौर शिफट हो गया था परन्तु अब मजबूर हो कर उसने अपना मुल्क छोड़ दिया है और जहाँ इस समय पर वह है, वहां सुरक्षित है।
उसने कहा कि टवीटर और ओर सोशल मीडिया साधनों के द्वारा पाकिस्तान सरकार से अपील की थी कि मेरी और मेरी परिवार की जान को ख़तरा है परन्तु किसी ने कब्र नहीं किया जिस कारण मजबूर हो कर वह परिवार समेत मुल्क छोड़ कर आया है।

विदेश जाने के इच्छुक खबरदार ! ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन और के पासपोर्ट और वीज़ा हो सकता है रद्द...
ऐली मांगट के साथ उलझने वाला रंमी रंधावा पुलिस हिरासत में