बठिंडा के ग्रीन सिटी में व्यापारी ने पत्नी व दो बच्चों के सहित किया सुसाइड

बठिंडा की सबसे पाश कालोनी ग्रीन सिटी में आर्थिक तंदी व कर्ज से परेशान एक ट्रेडर ने अपनी पत्नी व दो बच्चों को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ग्रीन सिटी में 284 नंबर कोठी में किराये पर रहने वाले दविंदर गर्ग उम्र 41 साल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है इसमें अपनी आर्थिक मदहाली के साथ लोगों से लिए उधार पैसे वापिस करने की स्थिति में मानसिक तौर पर परेशान रहने का जिक्र किया है। फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस के डीएसपी व आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में ट्रैडर दविंदर गर्ग उम्र 41 साल, उनकी पत्नी मीना गर्ग उम्र 38 साल, बेटी अरुष गोयल उम्र 14 साल व बेटी मुस्कान गर्ग उम्र 10 साल शामिल है।

मृतक ने सुसाइड नोट में शहर के कई नामी लोगों के नाम लिखे हैं जो उसे पैसों को लेकर परेशान कर रहे थे। फिलहाल  पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।परिवारिक सूत्रों अनुसार सुसाइड नोट में उसने कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं जिसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। मामलेे की जांच के लिए एसएसपी भूपेंद्रजीत सिंह विर्क बी मौके पर पहुंचे है।

अमृतसर में कैब ड्राइवर ने लड़कियों से की अश्लील हरकत, लड़कियो ने चलती कैब से लगाई छलांग
Ration found dumped beneath the soil is a mockery of poor: Prof. Baljinder Kaur