कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से त्‍यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्‍तीफा, राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा। उन्‍होंने संवाददाताओं को बताया कि राज्‍य मंत्रिपरिषद ने भी इस्‍तीफा दे दिया है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी जिसे चाहती है उसे नया मुख्‍यमंत्री बना सकती है। उन्‍होंने कहा कि वे  पिछले 52 वर्षों से कांग्रेस में थे और साढे नौ वर्ष तक पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी कांग्रेस में हैं। भविष्‍य की अपनी योजना के बारे में उन्‍होंने कहा कि वे इस बारे में फैसला, अपने उन समर्थकों के साथ विचार-विमर्श के बाद करेंगे जो उनके अच्‍छे – बुरे दिनों में उनके साथ रहे हैं। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी लगातार उनका अपमान कर रही थी और तीसरी बार उनकी जानकारी के बिना पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई। श्री सिंह ने बताया कि उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत कर त्‍यागपत्र देने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था। इससे पहले, आज उन्‍होंने कहा था कि अगर उन्‍हें इस्‍तीफा देने को कहा गया तो वे पार्टी छोड देंगे।

इस बीच, कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ में जारी है।

Job to Minister Kangar's son-in-law, betrayal with lakhs of unemployed, said Aap leader Prof Baljinder Kaur
ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਹੋਣਗੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ 16ਵੇਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ