बीएसएफ ने सीमा से पकड़ा पाकिस्तानी नौजवान

राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती 10 बटालियन की पीओपी सहारनपुर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करें पाकिस्तानी नौजवान को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह उक्त बटालियन से लगती 89 बटालियन की बीओपी चंदू वडाला में बीएसएफ ने सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों के पैर के निशान देखे थे। 
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 10 बटालियन हेड क्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी सहारन पर तैनात जवानों ने रविवार देर शाम 7:30 बजे के करीब भारत-पाक सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नौजवान को काबू किया। इस संबंधी जब बीएसएफ ने पूछताछ की तो उक्त पकड़े गए नौजवान की पहचान जुलकर नैन सिकंदर (18) पुत्र जाफर इकबाल निवासी गुजरात जिला मंडी बहावलद्दीन पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है। 
इस संबंधी डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पकड़े गए नौजवान से पाकिस्तानी करेंसी 1650 रूपए, मोबाइल फोन, चार्जर, एयरफोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए नौजवान से पूछताछ की जा रही है

बेअदबी की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति गहरी साजिश की ओर इशारा : सुखबीर सिंह बादल
ट्रेन से सफ़र करने वालों के लिए खास ख़बर