सालासर से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस को लगी आग

सालासर से मौड़ मंडी लौट रही श्रद्धालुओं की बस को मोटरसाइकिल की टक्कर से आग लग गई। बस न्यू दीप कंपनी की थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार देवर-भाभी की मौत हो गई। जबकि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त बस में 50 के करीब सवारियां मौजूद थी। हालांकि बस की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल स्की। मगर आग लगने के बाद करीब 20 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान गांव पथराला के नवप्रीत व रेखा के तौर पर हुई है। यह दोनों देवर-भाभी थे।https://youtube.com/shorts/7DjUMZK7KoI?feature=share

AIIMS Celebrated Institute day 2022
ਚਿੰਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ਾ ਕੀ? ਰਵੀਸ਼ ਦਾ ਅਸਤੀਫ਼ਾ ਜਾਂ ਕੁਝ ਹੋਰ?